गाल ब्लैडर और हार्ट का एक साथ किया जटिल ऑपरेशन
दाना शिवम् अस्पताल के डॉक्टर्स का टीम ने एक बार फिर जटिल ऑपरेशन कर एक व्यक्ति की जान बचाई है । हरियाणा रेवाडी के रहने वाले करीब 62 वर्षीय एक मरीज के पेट में तेज दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था । जांच की तो पता लगा कि मरीज की पित्त की थैली में 25 एमएम की गांठ और पस है । लेकिन अस्पताल में पहुंचने के बाद मरीज को सीने में भारी दर्द होने लगा । जिसके बाद एंजीयोग्राफी की तो पता लगा की बुजुर्ग मरीज की तीन कोरोनरी आर्टरीज में ब्लॉकेज है । ऐसे में पित्त की थैली से पहले हार्ट का आपरेशन करना जरूरी था । क्योकि हार्ट में प्रॉब्लम होने के कारण मरीज को बेहोश कर गाल ब्लेडर से पथरी नहीं निकाल सकते थे । लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए बेहद जटिल सर्जरी को करने का फैसला लिया । 5 डॉक्टर्स की टीम जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.सुनील गर्सा , डॉ.कमलेश अग्रवाल और डा.दीपक गुप्ता सहित अन्य डॉक्टर्स ने पहले ओपन हार्ट सर्जरी की और फिर पित्त की थैली से गांठ निकाली । डॉक्टर्स का कहना है कि टीम ने इस तरह के पहले ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया है ।