NABH

गाल ब्लैडर और हार्ट का एक साथ किया जटिल ऑपरेशन

दाना शिवम् अस्पताल के डॉक्टर्स का टीम ने एक बार फिर जटिल ऑपरेशन कर एक व्यक्ति की जान बचाई है । हरियाणा रेवाडी के रहने वाले करीब 62 वर्षीय एक मरीज के  पेट में तेज दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था । जांच की तो पता लगा कि मरीज की पित्त की थैली में 25 एमएम की गांठ और पस है । लेकिन अस्पताल में पहुंचने के बाद मरीज को सीने में भारी दर्द होने लगा । जिसके बाद एंजीयोग्राफी की तो पता लगा की बुजुर्ग मरीज की तीन कोरोनरी आर्टरीज में ब्लॉकेज है । ऐसे में पित्त की थैली से पहले हार्ट का आपरेशन करना जरूरी था । क्योकि हार्ट में प्रॉब्लम होने के कारण मरीज को बेहोश कर गाल ब्लेडर से पथरी नहीं निकाल सकते थे । लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए बेहद जटिल सर्जरी को करने का फैसला लिया । 5 डॉक्टर्स की टीम जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.सुनील गर्सा , डॉ.कमलेश अग्रवाल और डा.दीपक गुप्ता सहित अन्य डॉक्टर्स ने पहले ओपन हार्ट सर्जरी की और फिर पित्त की थैली से गांठ निकाली । डॉक्टर्स का कहना है कि टीम ने इस तरह के पहले ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया है ।

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.