युवाओ ने रक्त दान शिविर में लिया बढ़ चढ़ के हिस्सा
दाना शिवम हॉस्पिटल में महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 370 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। हॉस्पिटल डायरेक्टर सुनील गर्सा व डॉ शालिनी तोमर गर्सा ने बताया कि शिविर में महाराजा सूरजमल फाउंडेशन, ऑल राजस्थान जाट महासभा, विद्याधर नगर व्यापार परिषद, जय जवान सोसायटी, यूनाइटेड जाट महासभा व हरि ओम जन सेवा समिति का सहयोग रहा।