NABH

दाना शिवम अस्पताल में डॉ सुनील गरसा जी ने लगाया अपने आप घुलने वाला स्टंट

डॉ सुनील गरसा जी ने बताया कि मरीज छाती में भारीपन और दर्द की समस्या करके आया था, उम्र कम थी, लगभग 31 वर्ष, एक आर्टरी में 99% ब्लॉकेज था I

मरीज के परिजनों ने BIODEGRADABLE स्टेंट लगाने पर सहमति जताई I

इस प्रकार के स्टेंट स्वतः 12 से 15 माह में खून में घुल जाते है I

स्टंट लगाने के बाद मरीज की स्तिथि बेहतर है I

मरीज को एक दिन ICU में रखा, तीसरे दिन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया I

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.