NABH

रक्तदान शिवर में 103 युवाओं ने किया रक्तदान

डॉ सुनील कुमार गर्सा  की माताजी स्व. शांति देवी की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में ग्राम- मुरादपुर, झुनझुनू में 15 जून को रक्त दान शिवर का आयोजन किया गया I
गाँव के युवाओं ने जमकर भाग लिया।
इस अवसर पर वीर तेजा सेना राजस्थान  के प्रदेश अध्यक्ष कर्मवीर चौधरी किसान नेता राजेन्द्र फोजी, किसान बचाऔ देश बचाऔ के प्रदेश सयोजंक पंकज धनखड ने भी रक्तदान किया और युवाओं को प्रेरित किया I

रक्त देने से जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिलता है, जरूरत है इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की और पहल करने की ताकि स्वैच्छिक रक्तदान की प्रक्रिया को बढ़ाया जा सके और रक्त के अभाव में किसी को जीवन का दामन न छोड़ना पड़े।

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.