NABH

अस्पताल में हुई हृदय संबंधी विभ्भिन प्रक्रियाएं

दाना शिवम् अस्पताल में डॉ सुनील गर्सा जी द्वारा गत 2 माह में विभ्भिन जटिल हृदय सम्बंधित प्रोसिजर्स सफलतापूर्वक किये गए I

रोटा अबलेशन, ट्रिक वाल्व, कैरोटेड स्टेंटिंग, पेरीफेरल स्टेंटिंग, दिल में छेद - ASD , PDA, पल्मोनरी वल्वोप्लास्टी जैसे अलग अलग जटिल प्रोसिजर्स डॉ गर्सा जी द्वारा किये जा रहे है, डॉ सुनील जी को 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है, कुछ समय पहले ही डॉ. सुनील गर्सा ने बिना ऑपरेशन के मरीज के हार्ट में वाल्व लगाकर कीर्तिमान रचा है। 

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.