मेडप्रेनूर समिट में डॉ शालिनी जी ने सिखाई - हॉस्पिटल ब्रैंडिंग
राजस्थान के प्राइवेट हॉस्पिटल्स के सबसे बड़े समूह उपचार द्वारा मेडप्रेनूर समिट का आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश भर से आये डॉक्टर्स ने अलग अलग रूचि अनुसार विषयो पर अपनी अपनी विचार और बाते सिखाई, इसमें दाना शिवम् अस्पताल निदेशक डॉ शालिनी तोमर गर्सा ने आये हुए डॉक्टर्स के समक्ष - हॉस्पिटल ब्रांडिंग विषय पर अपनी प्रेजेंटेशन पेश की I
हॉस्पिटल ब्रांडिंग के माध्यम से डॉ गर्सा ने सिखाया की किस तरह सभी डॉक्टर्स अपने हॉस्पिटल में गुणवत्ता को बढ़ाते हुए, मरीजों को उच्चस्तरीय मेडिकल सुविधा प्रदान करते हुए अपने अस्पताल की छवि को कैसे बढ़ा सकते है I