दाना शिवम् हॉस्पिटल हुआ "सर्वश्रेष्ठ 150 बेडेड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल"
दाना शिवम् हॉस्पिटल गत 10 वर्षो से उच्चगुणवत्ता मेडिकल सेवा प्रद्दान करते आ रहा है, अस्पताल निदेशक और वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार गर्सा जी ने अस्पताल के माध्यम से 25 हज़ार से अधिक हार्ट ऑपरेशन कर मरीजों को जीवन प्रदान किया है, अस्पताल द्वारा उच्चगुणवत्ता मेडिकल सेवा के साथ साथ, सेवाभाव और उच्चस्तरीय मैनेजमेंट का भी अनोखा उदाहरण पेश किया है I
इस बाबत राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खिमसर जी और उप मुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बैरवा जी द्वारा डॉ सुनील गर्सा जी और डॉ शालिनी तोमर गर्सा जी को 150 बेड की श्रेणी में "सर्वश्रेष्ठ सुपरस्पेशलिटी अस्पताल" के विशेष पदक से सम्मानित किया I