महाराजा सूरजमल के 255 वे बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में डॉ सुनील गर्सा एवं टीम द्वारा संचालित दाना शिवम हार्ट एंड सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल , जयपुर में दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 255 यूनिट रक्तदान एकत्रित कर महाराजा सूरजमल के बलिदान को श्रद्धांजलि दी गई । हॉस्पिटल इस महापर्व को गत 4 वर्षों से मना रहा है , जिसमे युवाओ को महाराजा के गौरवमयी इतिहास के बारे में जागरूक किया जाता है ओर बताया जाता है कि हमे जो जीवन मिला है उसकी नींव हमारे पूर्वजों के बलिदान से है।
इस अवसर पर श्री लालचंद जी कटारिया ( केबिनेट मंत्री , राजस्थान सरकार ) , श्री सुभाष पुनिया जी ( विधायक , सूरजगढ़ ) , श्री अशोक जी लाहोटी ( विधायक सांगानेर ) , श्री बृजेन्द्र ओला ( विधायक झुंझुनू ) , डॉ जितेंद्र सिंह जी, ( विधायक , खेतड़ी) , श्री राजाराम मील ( अध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा) , श्री ओंकार जी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष , महाराजा सूरजमल फाउंडेशन ) का आतिथ्य रहे । कार्यक्रम की सहयोगी संस्था में मुख्य रूप से महाराजा सूरजमल फ़ाउंडेशन एवं जय जवान सोसायटी प्रमुखतः रहे ।
रक्त देने से जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिलता है, जरूरत है इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की और पहल करने की ताकि स्वैच्छिक रक्तदान की प्रक्रिया को बढ़ाया जा सके और रक्त के अभाव में किसी को जीवन का दामन न छोड़ना पड़े।