रक्तदान शिवर में 101 युवाओं ने किया रक्तदान
डॉ सुनील कुमार गर्सा की पूजनीय माताजी स्व. शांति देवी की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष में ग्राम- मुरादपुर, झुन्झुनू में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श ,जाँच एवं रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया । गाँव के युवाओं ने जमकर भाग लिया। इस दौरान सुरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया जी, वीर तेजा सेना राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कर्मवीर चौधरी, किसान नेता पंकज धनकड़, वीर तेजा सेना जयपुर जिला अध्यक्ष मोहन चौधरी, सुनील जी फोगाट आदि ने रक्तदान किया एवं इस नेक कार्य के लिए युवाओं को प्रेरित किया ।