NABH

उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए डॉ. गर्सा का सम्मान

अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं से समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने के लिए दाना शिवम हॉस्पिटल, विद्याधर नगर, जयपुर के निदेशक डॉ . सुनील कुमार गर्सा का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्मान किया है । यह सम्मान राजस्थान जाट संस्थान के स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा , कृषि मंत्री लालचंद कटारिया , उप सचेतक महेंद्र चौधरी , पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ . चंद्रभान , विधायक महादेव सिंह खंडेला , आलोक बेनीवाल एवं जाट महासभा अध्यक्ष राजाराम मील एवं जाट समाज के वरिष्ठ लोगों उपस्थित रहे । संस्थान के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी ने इस अवसर पर डॉक्टर गर्सा के समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.