NABH

रक्तदान शिविर में युवाओ ने बढ़ -चढ़ कर लिया हिस्सा

महाराजा सूरजमल जी के 256वे बलिदान दिवस के अवसर पर हुए रक्तदान शिविर में युवाओ ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया, इस दौरान राजस्थान जाट महासभा अध्यक्ष राजाराम मील, महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओमकार नरवत, दाना शिवम् हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ सुनील कुमार गर्सा, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, यूनाइटेड जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन चौधरी आदि ने रक्तदान किया एवं इस नेक कार्य के लिए युवाओं को प्रेरित किया I

इस अवसर पर मुख्य सहयोगी रहे महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बसेरा जी,कुम्भाराम किसान फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव गोविन्द सिंह चौधरी जी ,जय जवान सोसाइटी से डॉ सुचिता नरवत जी I
इसी दौरान युवाओ के चहेते कुलदीप ढेवा, राजेश नुनिया, जगदीश चौधरी, संदीप जाखड़, शीशपाल कुडी उपस्थित रहे और युवा जोश के साथ रक्त दान में सहयोग किया I
कार्यक्रम प्रातः 9 :0 0 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक रहा।
कार्यक्रम के दौरान बी पी , शुगर , ई सी जी एवं चिकित्षको द्वारा परामर्श निःशुल्क प्रदान किया गया ।
हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक़ नरेंद्र सोमरा और उप मुख्य प्रबंधक़ हेमंत चौधरी ने हॉस्पिटल में हुए रक्त दान हेतु गुरुकृपा ब्लड बैंक, लाइफ केयर ब्लड बैंक और फ्रीडम ब्लड बैंक का सफल आयोजनों के लिए आभार प्रकट किया।
पुरे कार्यक्रम को प्रिंट मीडिया ने अपने अपने अख़बारों के द्वारा लोगो तक पहुंचाया, और भविष्य में रक्त दान के लिए प्रेरित किया, इसके लिए प्रिंट मीडिया को तहे दिल से धन्यवाद I
और धन्यवाद उन सभी को जिन्होंने रक्त दान के ज़रिये किसी अनजान की मदद के लिए इतना अच्छा परोपकार किया I

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.