बच्चेदानी से निकाली 8 किलो की गाँठ
विधाधर नगर स्थित दाना शिवम् अस्पताल में एक मरीज़ की बच्चेदानी से 8 किलो की गाँठ निकाली गई I दाना शिवम् अस्पताल के निर्देशक डॉ सुनील कुमार गर्सा ने बताया की उनके यहाँ मिथिलेश (50 वर्ष ) नाम की महिला आयी थी I सर्जन डॉ कमलेश अग्रवाल व उनकी टीम ने पेशेंट की गहन जांच की, जांच से पता चला की उनकी बच्चे दानी में एक कठोर गाँठ है I टीम ने सघन ऑपरेशन कर उसके पेट से 8 किलो की गाँठ निकाली, टीम में डॉ कमलेश के अलावा डॉ वीनीत खेमका व पेरामेडिकल स्टाफ में रामप्रसाद, राकेश, सुशीला सहित अनेक लोग थे I
अस्पताल की प्रबंध निर्देशक शालिनी तोमर गर्सा व् मुख्य प्रबंधक नरेंद्र सोमरा ने बताया की मरीज की स्थिति अभी खतरे से बहार है. पूर्णतः स्वस्थ है और सामान्य महिला वार्ड में भर्ती है I