दाना शिवम् अस्पताल की पांचवी वर्षगांठ पर हुआ आयोजन
दाना शिवम अस्पताल, विधाधर नगर, जयपुर के सफलता के 5 साल पूरे होने पर अस्पताल में पांचवी वर्षगांठ केक काटकर मनाई गई । इस कोरोना महामारी में दिन रात ड्यूटी करने वाले स्टाफ को अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील कुमार गर्सा व डॉ. शालिनी तोमर गर्सा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । अस्पताल के प्रबंधक नरेंद्र सोमरा व उप प्रबंधक हेमंत चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया और कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए अस्पताल में सेनेटाइजेसन और सोशल डिस्टैन्सिंग अपनाते हुए इमरजेंसी सेवाएं व ओपीडी 24 घंटे नियमित रूप से चालू है ।