ECHS, State Government और सरस आरोग्य बिमा योजना के लाभार्थी पा सकेंगे Cashless चिकित्सा सुविधा का लाभ
प्रदेश भर में चिकित्सा सुविधा की गुणवत्ता को बढ़ाने में हमेशा से ही दाना शिवम् अस्पताल ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई है, इसी दिशा में एक कदम और रखते हुए दाना शिवम् अस्पताल विधाधर नगर जयपुर ने ECHS, State Government और सरस आरोग्य बिमा योजना के लाभार्थीयो की सेवा हेतु उपरोक्त से इम्पैनल्मेंट कर लिया है, जिससे प्रदेशभर के गणमान्य जो भी इन सुविधाओं के लाभार्थी है अपना इलाज दाना शिवम् अस्पताल में कैशलेस व् रिएम्बर्से तरीके से करवा सकेंगे I