महाराजा सूरजमल जी के 257वे बलिदान दिवस पर दाना शिवम् अस्पताल में हुआ विशाल रक्त दान शिविर
महाराजा सूरजमल जी के 257वे बलिदान दिवस पर दाना शिवम् अस्पताल में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I
इस दौरान विधायक नरपत सिंह राजवी, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओमकार नरवत, दाना शिवम् हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ सुनील कुमार गर्सा, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, यूनाइटेड जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन चौधरी, राजस्थान युवा जाट महासभा अध्यक्ष कुलदीप ढेवा ने रक्तदान के इस नेक कार्य के लिए युवाओं को प्रेरित किया I
डॉ सुनील गर्सा जी ने सभी रक्तदाताओं को मास्क, सेनेटाइज़र, और हेलमेट प्रदान कर सम्मान दिया वहीं डॉ शालिनी तोमर गर्सा जी ने एक योद्धा के बलिदान दिवस पर कोविड योधाओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया I
इसी दौरान युवाओ के चहेते कुलदीप ढेवा, राजेश नुनिया, जगदीश चौधरी, संदीप जाखड़, शीशपाल कुडी उपस्थित रहे और युवा जोश के साथ रक्त दान में सहयोग किया I
कार्यक्रम प्रातः 9 :00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहा।
हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक़ नरेंद्र सोमरा और उप मुख्य प्रबंधक़ हेमंत चौधरी ने हॉस्पिटल में हुए रक्त दान हेतु गुरुकुल ब्लड बैंक को सफल आयोजनों के लिए आभार प्रकट किया।
पुरे कार्यक्रम को प्रिंट मीडिया ने अपने अपने अख़बारों के द्वारा लोगो तक पहुंचाया, और भविष्य में रक्त दान के लिए प्रेरित किया, इसके लिए प्रिंट मीडिया को तहे दिल से धन्यवाद I
और धन्यवाद उन सभी को जिन्होंने रक्त दान के ज़रिये किसी अनजान की मदद के लिए इतना अच्छा परोपकार किया I