दाना शिवम् को डोटासरा जी द्वारा दिया गया कोरोना गौरव सम्मान
विधाधर नगर स्थित दाना शिवम हॉस्पिटल को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा कोरोना गौरव सम्मान से नवाजा गया । हॉस्पिटल के निदेशक एवं वरिष्ठ हदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार गर्मा को यह सम्मान कोरोना समयकाल के दौरान निर्भीकता के साथ की गई समाजसेवा के प्रदान किया गया । इस अवसर पर डोटासरा जी ने बताया कि दाना शिवम हॉस्पिटल की डेडिकेटेड टीम ने ना केवल राजस्थान बल्कि पड़ोसी प्रदेशों में अपनी चिकित्सा सुविधा एवं सेवा के बलबूते पर राजस्थान का नाम रोशन किया । हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ एस.पी.यादव ने बताया कि इस अवसर पर डॉ नंदकिशोर पुनिया , राजवीर सिंह गर्मा , डॉ.सी.पी.सुथार , डॉ.सुभाष दूत , संजय शर्मा , सुनीता चौधरी , मुख्य प्रबंधक नरेंद्र सोमरा एवं हेमन्त चौधरी उपस्थित रहे ।