डॉ. शालिनी तोमर गर्सा हुई कोरोना गौरव अवार्ड 2021 से सम्मानित
माननीय गोविन्द सिंह डोटासरा जी व् प्रताप सिंह खाचरियावास जी द्वारा डॉ शालिनी तोमर गर्सा जी को कोरोना गौरव अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया । देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से गरीब व दिहाड़ी मजदूरों को खाने-पीने की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए दाना शिवम् अस्पताल के निर्देशक डॉ शालिनी तोमर गर्सा ने जरूरतमंदों को एक माह का आटा, दाल, चावल और तेल जैसी आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की । साथ ही जन सेवा के दौरान पुलिस कर्मचारियों में फैल रही कोरोना बीमारी को ध्यान में रखते हुए डॉ. शालिनी तोमर गर्सा और डॉ. सुनील कुमार गर्सा ने जयपुर अति. पुलिस आयुक्त श्री अजय पाल लम्बा जी व श्री अशोक कुमार गुप्ता जी को कोरोना से बचाव हेतु आवश्क मेडिकल सामग्री भी भेंट की थी ।