NABH

2 मार्च से दाना शिवम् अस्पताल में लग रहा है कोविड का टीका

COVID-19 से बचाव हेतु लगने वाले टीके का टीकाकरण दाना शिवम् अस्पताल, विद्याधर नगर में डॉ सुनील कुमार गर्सा जी ने 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगा कर की I इस दौरान पहले व दूसरे दिन तक अस्पताल में 100 से अधिक व्यक्तियों को टिका लगाया गया I 

यदि आपके घर परिवार में भी कोई 

- 60 वर्ष से अधिक उम्र के परिजन है या 

- 45 से 60 वर्ष के बीच के व्यक्ति जिन्हें हृदय या बी.पी. की समस्या है, तो आप भी दाना शिवम् अस्पताल में उनको टीकाकरण करवा सकते है I 

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.