दाना शिवम हॉस्पिटल ने बढ़ाई कोविड टीकाकरण की गति ।
कोरोना से बचाव हेतु दाना शिवम हॉस्पिटल में को-वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ हॉस्पिटल के निदेशक एवं वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार गर्सा एवं डॉ सी पी सुथार द्वारा किया गया। पहले ही दिन में निर्धारित स्लॉट की बुकिंग शुरू के कुछ घंटो में ही पूर्ण हो गई । टीकाकरण को लेकर युवाओ में खासा उत्साह देखा गया । टीकाकरण की पूरी कार्यप्रणाली कोविड नियमो को ध्यान में रखते हुए की जा रही है । को-वैक्सीन टीके 28 दिन के अंतराल में लगाने का प्रावधान है ।
इस अवसर पर डॉ राजवीर गर्सा , डॉ सुभाष धूत , डॉ सुनीता चौधरी , डॉ संजय गोयल , डॉ कमलेश अग्रवाल , डॉ नितिका गुप्ता , डॉ गोविंद दुबे , मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस पी यादव, मुख्य प्रबंधक नरेंद्र सोमरा , उपमुख्य प्रबन्धक हेमन्त डांगी , महेंद्र गढ़वाल, रवि गर्सा , अरुणा , सरिता आदि उपस्थित रहे।