NABH

फ़ॉर्ब्स इंडिया मैगज़ीन के कवर पेज पर डॉ. सुनील गर्सा

विश्व प्रसिद्ध मैगजीन फोर्ब्स इंडिया के जुलाई संस्करण में जयपुर के प्रसिद्ध वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार गर्सा को कवर पेज पर स्थान मिला है । फोर्ब्स इंडिया ने देश भर के उत्कृष्ठ युवा व्यवसायियों पर सर्वे के बाद उन्हें यह स्थान दिया है । पूर्व भी डॉ सुनील को इंडिया टुडे, टाइम मैगजीन द्वारा भी प्रकाशित किया जा चुका  है ।

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.