दाना शिवम् में होगा बिना चीरे पथरी का इलाज
दाना शिवम अस्पताल में गुर्दे की पथरी और प्रोस्टेट सर्जरी के लिए फ्लेक्सीस्कोप - होल्मियम लेजर 35 वाट का उद्घाटन किया गया। । यह मशीन बीपीएच, पथरी और ट्यूमर के उपचार में उनके मूत्र संबंधी अनुप्रयोगों के लिए सबसे अच्छी तरह से जानी जाती है । इस तकनीक से मूत्र व पथरी सम्बंधित मरीजों के इलाज को गति मिलेगी । जहाँ पूर्व में पथरी का इलाज चीरा लगा के किया जाता था वहीं इस मशीन के द्वारा बीना चीरे के लेज़र तकनीक के माध्यम से पथरी का इलाज संभव है I इसमें मरीज जल्द ठीक होगा और 100 प्रतिशत संतुष्टि होगा ।