NABH

दाना शिवम् अस्पताल में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट

दाना शिवम् अस्पताल में डॉ. शालिनी तोमर गर्सा जी व  डॉ. सुनील कुमार गर्सा जी द्वारा ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन किया गया । ऑक्सिजन प्लांट का मुख्य उद्देश्य दैनिक इस्तेमाल  के साथ साथ कोरोना जैसे काल के दौरान ऑक्सीजन की पर्याप्त पूर्ति करने का रहेगा । ऑक्सिजन प्लांट की 70 सिलेंडर प्रति दिन की क्षमता है, यह सुविधा जयपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक कुशल आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी और यह आपात स्तिथि में ऑक्सिजन सुविधा प्रदान करने में पूर्णतः सक्षम है I

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.