NABH

विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन

रक्त दान एक माह  दान है, स्वेच्छा  से सभी को रक्त दान करना चाहिए I श्रीमती शांति देवी वेलफेयर सोसाइटी, मुरादपुर (सिंघाना ) एवं दाना शिवम् अस्पताल, जयपुर  द्वारा स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी जी की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा I आयोजन दिनांक 12 जून 2022  को समय : प्रातः 9  बजे से दोपहर 2  बजे तक, मुरादपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय  में किया जाएगा I

इस शिविर में रक्त दाताओं को वेलफेयर सोसाइटी और अस्पताल द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे I  

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.