NABH

शिविर में 652 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

दाना शिवम हॉस्पिटल में दिनांक 25/12/2022 को महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस व अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 652 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य महाराज, विधायक नरपत सिंह राजवी, रीको निदेशक सीताराम अग्रवाल रहे। इस मौके पर दाना शिवम हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. सुनील गर्सा व शालिनी तोमर गर्सा ने सभी रक्त दाताओं व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए और रक्तदाता को दी गई रक्त की हर बूंद मरीज और घायल के लिए जीवनदायिनी समान होती है। शिविर में रक्तदाताओं को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक सोमरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में वीकेआई एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी, सुमेर सिंह शेखावत, अरुण अग्रवाल, संजय शर्मा, संजय बिरख, अमित बिरख, दाना शिवम हॉस्पिटल की सम्पूर्ण टीम के साथ अनेक लोग उपस्थित रहे।

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.