NABH

दूध पिलाकर नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

नववर्ष की पूर्व संध्या पर दाना शिवम हॉस्पिटल, सेंट्रल स्पाइन व्यापार परिषद व यूनाइटेड जाट महासभा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल दूध महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दाना शिवम हॉस्पिटल व सेंट्रल स्पाइन व्यापार परिषद की ओर से दूध का वितरण कर युवाओं से किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। हॉस्पिटल डायरेक्टर सुनील गर्सा व शालिनी तोमर गर्सा ने कहा कि आज के समय में युवा वर्ग को नशे की लत लगने से युवा भविष्य को छोड़कर अपराध की ओर बढ़ रहा है । आज के समय में किसी भी सामाजिक व अन्य कार्यक्रम में सबसे पहले नशीले पदार्थों को प्राथमिकता दी जाती है, जो समाज के धारणा को गलत रास्ते पर ले जा रही है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने से सामाजिक धारणा में बदलाव आएगा और युवाओं को आगे बढ़ने में प्रेरणा भी मिलेगी।

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.