पक्षी चिकित्सा शिविर में घायल पक्षियों का किया इलाज
दाना शिवम हॉस्पिटल, हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान, जनमंच पक्षी चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय घायल पक्षी चिकित्सा शिविर का जयपुर में पांच जगह पर लगाया गया जिसका रविवार को समापन हुआ I
पक्षी चिकित्सा शिविर में पतंगबाज़ी के माँझे से घायल सैकड़ों पक्षियों का इलाज किया गया I