472 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां दी
दाना शिवम हॉस्पिटल जयपुर और शांति देवी वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में मुरादपुर निवासी सूरजकौर व हेमराज चौधरी की स्मृति पर सिंघाना में निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर लगाया। कैप्टन सहीराम गर्सा व अस्पताल के प्रबंधक नरेंद्र सोमरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी थे। अध्यक्षता डॉ. शालिनी तोमर गर्सा जी ने की। विशिष्ट अतिथि कैम्ब्रिज ग्रुप के चेयरमैन रहीश यादव, भाजपा नेता विकास भालोठिया, महेन्द्र लूणिया थे। शिविर में दाना शिवम हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार गर्सा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल गर्सा, न्यूरो सर्जन डॉ. राजवीर सिंह गर्सा, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. सुभाष दूत, नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुभाष मांठ, मूत्र रोग के डॉ. आनंद कुमार विजय, वैस्कुलर सर्जन डॉ. गोविंद प्रसाद दुबे, हड्ड़ी रोग के डॉ. नितिन गुप्ता, बाल एवं शिशु रोग के डॉ संदीप जाखड़ ने 472 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां दी। शिविर में विद्याधर गर्सा, थानसिंह सोमरा, ओमप्रकाश बलवदा, डॉ. हरपालसिंह, प्रवेश बलवदा, रामेश्वर मैनाना, महेन्द्र डूडी, राजकुमान मान, शिवचन्द चाहर, सुभाष गर्सा, मुकेश, रवि, सतपाल, रामदेव यादव, सोनिया, माया व सोनू ने सहयोग किया ।