NABH

अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया

दाना शिवम हॉस्पिटल में 12 मई को अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस दौरान हॉस्पिटल में काम करने वाले नर्सों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। हॉस्पिटल निदेशक एवं डॉ सुनील गर्सा ने बताया कि हमें जीवन में कभी ना कभी नर्स की मदद अवश्य लेनी पड़ती है। चाहे वह जन्म के समय हो या बीमार होने पर, अस्पताल में वही हमारी देखभाल करती है। एक नर्स में मानवता, दया, सहानुभूति तथा आत्मीयता के भाव होते हैं। वह सभी प्रकार के रोगियों की देखभाल करती है। डॉ गर्सा ने सभी नर्सों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी । 

इस अवसर पर डॉ शालिनी तोमर गर्सा, डॉ राजवीर सिंह गर्सा, डॉ नितिन गुप्ता, डॉ सरिता शर्मा, डॉ रवीना, डॉ अनुराग, डॉ मोनिका, डॉक्टर संगीता, डॉ पार्थ, नरेंद्र सोमरा, हेमंत चौधरी, रवि, राकेश, मुकेश गर्सा, सतीश, तेजपाल यादव, मुकेश चौधरी, धर्मपाल सैनी, राकेश यादव, मुकेश गोस्वामी, मुकेश गुर्जर, सतनारायण, नेकीराम, सुखराम, विजय, राजेंद्र, दीपक, निशांत, बाबूलाल, हेमराज, निलेश, शर्मिला, कमला, ममता, इशरा, सीमा, सोहनी, अचरज व सुनीता आदि उपस्थित रहे।


Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.