दाना शिवम हॉस्पिटल ने मनाई आठवीं वर्षगांठ
दाना शिवम हॉस्पिटल ने अपनी स्थापना की आठवीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया । स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हॉस्पिटल निदेशक डॉ. सुनील गर्सा समेत सभी डॉक्टरों द्वारा स्थापना दिवस का केक उत्साह पूर्वक काटा गया। डॉ गर्सा ने अस्पताल की सफलता में योगदान के लिए अपने कर्मचारियों, डॉक्टरों और रोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। हॉस्पिटल किफायती मूल्यों पर उच्च स्तरीय चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है और एक ही छत के नीचे नैदानिक एवं चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी उच्च तकनीक वाले आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है।
इस मौके पर श्री श्री 1008 रामसेवक दास जी महाराज, कैबिनेट मंत्री महेंद्र मालवीय, रीको निदेशक सीताराम अग्रवाल, अभिमन्यु सिंह राजवी, राजाराम मील, ताराचंद चौधरी, कुलदीप ढेवा, डॉ शालिनी तोमर गर्सा, डॉ राजवीर गर्सा, डॉ. सुभाष दूत, शंकर लाल कुमावत, सीएम बंसल, संजय शर्मा, पार्षद सुरेश जांगिड़, पार्षद वीजेंद्र सिंह, पार्षद राम किशोर प्रजापत, पंकज गोयल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।