राजसमंद सांसद दीया कुमारी जी ने अस्पताल को दी बधाई
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने 18 जुलाई 2023 को दाना शिवम हॉस्पिटल, विद्याधर नगर में पहुंचकर हॉस्पिटल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के निदेशक डॉ सुनील गर्सा जी और डॉ शालिनी तोमर गर्सा जी को बधाई कि इस हॉस्पिटल ने बहुत ही कम समय में अपनी बेहतर सुविधाओं से प्रदेश के अग्रणी हॉस्पिटलों की सूची में जगह बनाई है । दाना शिवम हॉस्पिटल ने कोरोनाकाल में भी उचित कीमतों पर मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज मुहैया करवाया था।
इस अवसर पर हॉस्पिटल निदेशक डॉ. सुनील गर्सा व डॉ. शालिनी तोमर गर्सा के साथ समस्त स्टाफ ने सांसद दिया कुमारी का स्वागत करते हुए केक सेरेमनी का आयोजन किया।