वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील गर्सा जी द्वारा हृदय संबंधित समस्याओं से जागरूक करने और इमरजेंसी स्थिति में मरीज को CPR देना संबंधित जन जागरूक अभियान के तहत राजस्थान पुलिस अकैडमी में 700 से अधिक पुलिस कांस्टेबल, सबइंस्पेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों को दाना शिवम् अस्पताल द्वारा CPR ट्रेनिंग दी गई I
साथ ही दाना शिवम् अस्पताल द्वारा विद्याधर नगर में भी CPR ट्रेनिंग और निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया I
इस शिविर का उद्देश्य CPR ट्रेनिंग के माध्यम से लोगो में समय रहते Basic Life Support संबंधित जागरूकता लाना है I कैंप में आए सभी लोगो को निःशुल्क BP और सुगर जाँच भी उपलब्ध करवाई गई I