दाना शिवम् अस्पताल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम ऑफिस में निःशुल्क चिकित्सा एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया I
इस दौरान वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गर्सा जी से पुलिस अधिकारियों और पुलिस स्टाफ ने सेवा का लाभ लिया I
अस्पताल की टीम द्वारा हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, ECG, BP जाँच , डायबिटीज जाँच की सेवाए दी गई I
IPS प्रहलाद कर्षणीया जी, ASI अब्दुल सलीम जी ने अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त किया I