NABH

पुलिस कंट्रोल रूम ऑफिस में निःशुल्क चिकित्सा एवं जाँच शिविर का आयोजन

दाना शिवम् अस्पताल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम ऑफिस में निःशुल्क चिकित्सा एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया I

इस दौरान वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गर्सा जी से पुलिस अधिकारियों और पुलिस स्टाफ ने सेवा का लाभ लिया I

अस्पताल की टीम द्वारा हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, ECG, BP जाँच , डायबिटीज जाँच की सेवाए दी गई I 

IPS प्रहलाद कर्षणीया जी, ASI अब्दुल सलीम जी ने अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त किया I

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.