NABH

माननीय चिकित्सा मंत्री श्री बंशीधर बाजिया जी ने दाना शिवम हॉस्पिटल का दौरा किया

माननीय चिकित्सा मंत्री श्री बंशीधर जी बाजिया जी ने आज दाना शिवम हॉस्पिटल का दौरा किया और मरीजो से मुलाकात की , मंत्री जी ने हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुनील कुमार गर्सा ओर डॉ राजवीर सिंह गर्सा को धन्यवाद देते हुए कहा कि, पिछले तीन वर्षों में जो मरीजो की सेवा की वो सराहनीय है I मंत्री जी ने दाना शिवम हॉस्पिटल की अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि डॉ सुनील कुमार गर्सा व उनकी टीम की मेहनत ने दाना शिवम हॉस्पिटल का नाम पूरे राजस्थान में रोशन किया है I

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.