माननीय चिकित्सा मंत्री श्री बंशीधर बाजिया जी ने दाना शिवम हॉस्पिटल का दौरा किया
माननीय चिकित्सा मंत्री श्री बंशीधर जी बाजिया जी ने आज दाना शिवम हॉस्पिटल का दौरा किया और मरीजो से मुलाकात की ,
मंत्री जी ने हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुनील कुमार गर्सा ओर डॉ राजवीर सिंह गर्सा को धन्यवाद देते हुए कहा कि, पिछले तीन वर्षों में जो मरीजो की सेवा की वो सराहनीय है I
मंत्री जी ने दाना शिवम हॉस्पिटल की अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि डॉ सुनील कुमार गर्सा व उनकी टीम की मेहनत ने दाना शिवम हॉस्पिटल का नाम पूरे राजस्थान में रोशन किया है I