NABH

नव वर्ष की शुरुआत दूध के साथ

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दाना शिवम् अस्पताल, यूनाईटेड जाट महासभा एवम् सेंट्रल स्पाइन व्यापार परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मानव कल्याण नशा मुक्ति प्रोग्राम के अंतर्गत विशाल दूध वितरण महोत्सव का आयोजन किया गया I

यूनाईटेड जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील गर्सा जी के अनुसार आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओ में नशा मुक्ति की धारणा पैदा करना है, और इसी सन्दर्भ में सैकड़ो युवाओ ने दूध पीकर नव वर्ष की शुरुआत करने का संकल्प लिया I

Dana Shivam Heart & Super Speciality Hospital © 2018. All right reserved.